आज दिनांक -16/04/2023, छापा पंचायत के तेलियाडीह गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती, एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुई के विशेषक डीएम रोग डॉक्टर नीरज साह के अगुवाई में की गई। वहीं डॉ नीरज साह आने वाले विधानसभा चुनाव में झाझा विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ने का घोषणा भी कर चुके हैं। डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर जयंती एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। समाजसेवी व डॉ नीरज शाह ऐसे समाजसेवी में गिनती किए जाते हैं जो हर व्यक्ति के सुख में शामिल होकर एवं उनके होने वाले कष्ट को दूर करने का कोशिश करते हैं। डॉक्टर नीरज शाह जमुई जिला में एक अच्छे साफ-सुथरी छवि वाले डॉक्टर एवं समाजसेवी रूप में उभर कर सामने आए हैं। लगातार कई वर्षों तक समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। बताते चलें कि झाझा विधानसभा क्षेत्र में एक अच्छे प्रत्याशी के रूप में सब को टक्कर देने के लिए उन्होंने चुनाव के मैदान में कूदने का फैसला किया है। आज उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमें एक प्रतिनिधि के रूप में नहीं देखें हम एक समाजसेवी हैं समाज की सेवा के लिए तत्पर हैं जब भी हमें याद करें हम जरूर हाजिर होंगे प्रत्येक साल आएंगे आपके कार्यक्रम में हमें जब भी किनी के किसी चीज के लिए जरूरत पड़े तो हमें जरूर याद कीजिए। कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जिन्होंने गरीबों दवे कुछ ले सभी को समान अधिकार दिलवाने का काम किया उनके नक्शे कदम पर चल कर समाज में फाइलें त्रुटियों को मिटाएं एक दूसरे को सहयोग करें। अपने बच्चे को पढ़ाएं अपने अधिकार के लिए लड़े तभी हम सभी विकसित होंगे। हमारा समाज विकसित होगा हमारे बच्चे आगे बढ़ेंगे। अजीब तब लगा जब डॉक्टर नीरज साह प्रोग्राम स्थल पहुंचे तब छापा के मुखिया पप्पू यादव डॉक्टर साहब के साथ सेल्फी लेकर अपने ऐसी गाड़ी में बैठकर एसी का हवा खाने लगे। आखिर यह बात कैसी यह कैसा स्वागत जो एक अतिथि आपके यहां जयंती समारोह में आते हैं और पंचायत के मुखिया अतिथि को छोड़कर एसी का हवा खाने लगते हैं। छापा पंचायत के मुखिया या कार्य एक पत्रकार को समझ से परे नजर आया। छपरा पंचायत के मुखिया इस कार्य में पंचायत के युवाओं को सहयोग के लिए नाम मात्र फोटो सेल्फी नजर आया। ऐसे मुखिया को क्या कहा जाए जो अतिथियों का एवं कार्यक्रम में सिर्फ अपनी उपयोगिता साबित करने में लगे हो आखिर वह मुखिया से छापा पंचायत के जनता क्या उम्मीद रखेगी।
Posted inBihar