बाजपुर।कोसी नदी स्थित खनन पट्टे की आड़ में खनन माफियाओं द्वारा कृषि भूमि में वाटर पंप लगाकर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।राजस्व विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपए का खनन माफियाओं द्वारा चुना लगाया जा रहा है।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी द्वारा अवैध खनन को लेकर लगातार छापामार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन खनन माफियाओं की फील्डिंग के चलते सही सफलता नहीं मिल पा रही है।ग्राम मुकंदपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खनन पट्टे की आड़ में अवैध रूप से खनन को अंजाम दे रहे हैं।खनन माफिया द्वारा स्थानीय पुलिस की सांठगांठ के चलते बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खनन को अंजाम दे रहे हैं। स्क्रीन क्षेत्र के पास के कई किलोमीटर तक पानी का वाटर लेवल नीचे गिर गया है। उत्तराखंड की सीमा में अवैध रूप से खनन करके खनन सामग्री क्षेत्र यूपी मे ले जा रहै।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट द्वारा लगातार अवैध खनन की सूचनाओं पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है और सख्त कार्यवाही की जा रही है।खनन उपनिदेशक तथा वन विभाग पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग द्वारा माफियाओं के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही करें तो काफी हद तक खनन पर रोक लगाई जा सकती है।यहां से खनन करके डपरों के माध्यम से यूपी क्षेत्र में लगे स्टोन क्रेशरो पर ले जाया जा रहा है।थाना आइटीआई पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसकी वजह से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय किसानों ने अपनी फसलो की सिंचाई के लिए पानी पूरा उपलब्ध नहीं होने पर संयुक्त रूप से स्थानीय किसानों ने मुख्यमंत्री राज्यपाल मुख्य सचिव कुमाऊं आयुक्त को लिखित में शिकायत की है।खनन माफियाओं द्वारा कोसी नदी का सीना छलनी कर रहे हैं।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट द्वारा लगातार अवैध खनन की सूचनाओं पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है। काफी हद तक अवैध खनन के खिलाफ एसडीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है वाहनों को पकड़ कर सीज किया गया है। लेकिन खनन माफियाओं को फील्डिंग का फायदा मिल रहा है जब तक एसडीएम की गाड़ी घूम कर बहा पहुंचती है जब तक खनन माफिया अपने बाहन लेकर मौके से फरार हो जाते हैं।प्रशासन के जाते ही खनन माफिया फिर अवैध रूप से खनन करना शुरू कर देते हैं।वहीं स्थानीय किसानों ने वाटर पंप लगाकर अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Posted inchattisgarh