औरंगाबाद- लालू के करीबी अरवल पूर्व विधायक रवींद्र सिंह के बेटे दिवाकर की औरंगाबाद के हिच्छन बिगहा.

लालू के करीबी अरवल पूर्व विधायक रवींद्र सिंह के बेटे दिवाकर की औरंगाबाद के हिच्छन बिगहा में गोली मार कर हत्या, अपराधियों ने दागी 4 गोलियां, मां उषा शरण का आरोप-पिता ने ही अपने अफेयर के कारण कराई बेटे की हत्या औरंगाबाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी अरवल पूर्व विधायक रवींद्र सिंह के छोटे बेटे दिवाकर(35) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, घटना को अपराधियों ने शुक्रवार को देर रात अंजाम दिया है. घटना औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव की है. हिच्छन बिगहा गांव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का समधियाना है और यही के इनकम टैक्स कमिश्नर रहे राव रणविजय सिंह उनके समधी है. उन्ही के बेटे से लालू की बेटी रोहिणी आचार्या के पति है। बेटे की हत्या के बाद उसकी मां व भाकपा माले की सीनियर लीडर रही उषा शरण का आरोप है कि बाप ने ही अपने अफेयर के कारण बेटे की हत्या कराई है. उषा और रवींद्र के बीच लम्बे समय से 36 के रिश्ते है और वह पूर्व विधायक से अलग सासाराम में रहती है लेकिन हिच्छन बिगहा में उनका आना जाना लगा रहता है. बताया जाता है कि जिस वक्त अपराधियों ने पूर्व विधायक के बेटे की हत्या की, उस समय वह गांव में अपने खलिहान में सो रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने चार गोलियां दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक दिवाकर की मां भाकपा माले की सीनियर लीडर रही उषा शरण ने मामले में पूर्व विधायक पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है. विधायक की पहली पत्नी और दिवाकर की मां उषा ने दावा के साथ कहा है कि रविंद्र सिंह के गुर्गों ने ही उनके बेटे की हत्या की है क्योकि हम दोनों मां-बेटे उनके अफेयर और गलत हरकतों का विरोध किया करते थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने गांव की बिजली काट दी थी और हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए. हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का गहरा आक्रोश झेलना पड़ा. इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. लाश को पुआल से शव ढंक कर भाग निकले अपराधी-बताया जाता है कि पूर्व विधायक का पुत्र दिवाकर गांव के पास ही दालान पर सोता था. वही पर पॉल्ट्री फार्म भी है। कुछ लोग भी उसके साथ रात में वही सोया करते थे। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की रात भी खाना खाने के बाद दालान पर आकर सोया था. इसी दौरान देर रात में अपराधियों ने दालान में धावा बोल उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने दो गोली उसकी जांघ और दो गोली सीने में मारी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी लाश को पुआल के ढेर में छिपाकर मौके से फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद गांव के ही पिंटू कुमार का बेटा गुंजन वहां पहुंचा, जिसने फोन पर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिंटू मौके पर पहुंचा और शव ढूंढने लगा। खोजबीन के बाद पुआल से लाश मिली. पूर्व विधायक पति से 25 वर्षों से अलग रहती है, उषा शरण, मांग ने नही लगाती पति के नाम का सिंदूर-बेटे की हत्या के बाद पूर्व विधायक की पहली पत्नी उषा शरण ने अपने पति रविन्द्र सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा पति के विधायक बनने के पहले उन दोनो के बीच सबकुछ ठीक था। इस बीच 1995 में रवींद्र पहली बार अरवल से विधायक बने. विधायक बनने के बाद से रविन्द्र सिंह का अफेयर शुरू हो गया। उषा शरण का आरोप है कि रवींद्र के कई महिलाओं से अफेयर रहे है. जब हमने अफेयर का विरोध किया तो उन्होंने तलाक देने की बात कही. कहा कि वें पति के रहते हुए भी उनकी प्रताड़ना के कारण 25 सालों से मांग में पति के नाम का सिंदूर नहीं लगाती हूं। मेरे बेटे की हत्या विधायक के इशारों पर ही की गई है. घटनास्थल से दो खोखे बरामद- दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों ने पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। मामले की छानबीन की जा रही है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की इसी गांव में हुई है शादी-पूर्व विधायक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी है। पूर्व वियायक का गांव ही उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का ससुराल है। लालू से करीबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविंद्र सिंह राजद के टिकट से ही अरवल से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इलाके में मची सनसनी-पूर्व विधायक के बेटे की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मची है. वही पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए सोनतटीय इलाकों में छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि हिच्छन बिगहा गांव अरवल जिले से सटा हुआ है। इस इलाके के अरवल-औरंगाबाद जिले का बॉर्डर होने के कारण अपराधी इधर किसी घटना को अंजाम देकर उधर फरार हो जाते है। माना जा रहा हैं कि हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी अरवल की ओर ही फरार हुए है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *