रानीगंज- बांग्ला नववर्ष के मौके पर मिशन उड़ान की तरफ से 200 जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट्स बांटे गए.

बांग्ला नववर्ष के मौके पर मिशन उड़ान की तरफ से 200 जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट्स बांटे गए। इस मौके पर मिशन उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष कंकना सिन्हा मंडल सचिव सुप्रियो दास उपाध्यक्ष कल्याणदीप पाल सहित संगठन के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष का कंकना सिन्हा मंडल ने बताया कि आज रानीगंज के कुमार बाजार बावरी पाड़ा में गरीब जरूरतमंदों के बीच 200 फूड पैकेट्स बांटे गए इनमें बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल थे फूड पैकेट्स में केक बिस्किट लड्डू चॉकलेट थे इसके साथ ही शरबत भी पिलाया गया उन्होंने बताया कि नए साल के मौके पर हर साल उनके संगठन की तरफ से वंचित वर्ग के लोगों के साथ नया साल मनाया जाता है ताकि उनको भी नए साल की खुशियां मिले उन्होंने कहा कि आज कुमार बाजार के बावरी पाड़ा में यह अभियान चलाकर उनको भी काफी खुशी मिली इसके बाद भी वह इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे समाज के वंचित वर्ग के लोगों को थोड़ी बहुत खुशी दे सके!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *