उत्तर प्रदेश- बहराइच बाबा बुलडोजर के राज में खड़ंजा उखाड़ कर लिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा I

स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच.

Slug_ बहराइच बाबा बुलडोजर के राज में खड़ंजा उखाड़ कर लिया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा.

भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल द्वारा लोकार्पण कर 2019 में बनवाई गई थी सड़क.

Anchor: बहराइच से एक बेहद हैरतअंगेज मामला निकल कर सामने आ गया है जहां एक विद्यालय के मालिक द्वारा सरकारी खड़ंजा उखाड़ कर उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया. जिसकी लाख शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. शिकायतकर्ता प्रमोद तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात की थी जिलाधिकारी ने थाना स्थानीय को संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. उनका कहना है की थाना अध्यक्ष देहात कोतवाल द्वारा मामले में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई. विद्यालय मालिक द्वारा रातो रात खड़ंजा उखाड़कर वहां लगे सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के बोर्ड को भी उखाड़ कर विद्यालय में रख लिया गया. जिसमें कब-कहां और किसके द्वारा सड़क बनाए जाने की जानकारी लिखी थी. शिकायतकर्ता लगातार अधिकारियों के दर के चक्कर काटने को मजबूर है. स्थानीय थाना कोतवाली देहात में प्रभावी रूप से कार्यवाही ना होने के बाद शिकायतकर्ता प्रमोद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है. आपको बताते चलें इस खड़ंजा का निर्माण आज से तकरीबन 3 साल पहले 2019 में पूर्व शिक्षा मंत्री बहराइच भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल द्वारा कराया गया था. या निर्माण पूर्वांचल (जिलांश) निधि जिला योजना अंतर्गत 2019 में सदर विधायक अनुपमा जायसवाल द्वारा करवाया गया था आपको बताते चलें ग्राम हटवा हरिदास के मजरा बरौली में गोंडा बहराइच संपर्क मार्ग से राम सुंदर महाविद्यालय तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया था. जिसकी कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सरकारी विद्यावन एवं शीत ग्रह संघ लि. (पैक्सफेड) देवीपाटन मंडल बहराइच रहा था.

बाइट: प्रमोद तिवारी, शिकायतकर्ता.

रिपोर्ट: सरफ़राज़ आलम जिला बहराइच

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *