लोकेशन बलोदा बाजार रिपोर्टर विजय साहू पिछले 38 वर्षो में कई बार दिल्ली में छत्तीसगढ़ को अलग राज्य एवं विशेष राज्य का दर्जा सहित कई राष्ट्रीय माँगो के लिए दिल्ली में दे चुके हैं धरना
शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में दो दिवसीय 20 व 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने व गाय के हत्या करने वालो पर हत्या का मामला दर्ज कर सजा देने , जनसंख्या नियंत्रण कानुन सभी धर्म जातियो के लोंगों पर लागु करने सम्बंधित कई माँगो पर धरना प्रदर्शन करने पुरे प्रदेशभर से शिवसैनिक दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं । वहीं बलौदाबाजार के शिवसैनिक दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में भाटापारा रेल्वे स्टेशन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर रवाना हुए वही जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने पत्रकारो से खास बातचित में बताया की छत्तीसगढ़ सभी धन धान्य से भरा राज्य हैं यहाँ लोहा , सोना , हिरा – मोती , बाक्साईड़ , एल्युमिनियम , कोयला , चुना पत्थर , आदी खनिज संपदा के साथ ही धान चाँवल , गेहु , चना , दाल आदी आदी सभी पदार्थो का निर्यात पुरे भारत देश समेत विदेशो में होता हैं कई सीमेंट फैक्ट्रीया , लौह स्पात कारखाना , बिजली उत्पादन कारखाना आदी से उत्पाद भी निर्यात किये जाते हैं छत्तीसगढ़ के संयंत्रो में हजारो बाहरी प्रदेश से आए लोगों को रोजगार भी मिला हैं लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ के स्थानिय मुल निवासी मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं । हमारी केन्द्र सरकार से माँग हैं की छत्तीसगढ़ राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए विशेष पैकैज दिया जाए । समान नागिकता कानुन लागु हो , सभी सार्वजनिक स्थलो में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए छत्तीसगढ़ शिवसेना पिछले 38 वर्षो से दिल्ली में चाहे अलग राज्य की माँग को लेकर दिल्ली में अर्धनग्न प्रदर्श भी कर चुकी हैं और जब तक यह माँगे पुरी नहीं हो जाती हम अपना आंदोलन करते रहेंगे । जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मुकेश साहू, ओमकार वर्मा, जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य खिलेन्द्र सेन , रामप्यारी निषाद , डुपेश देवाँगन भाटापारा विस अध्यक्ष सीमा देवाँगन , ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , अशोक देवाँगन समेत शिवसैनिक दिल्ली रवाना हुए!