सीधी जिले के विकासखंड कुसमी के सांस्कृतिक भवन में नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण के लिए बुलाया था,जहां एकत्रित विकासखंड भर के नवनियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण दिखाया गया,उस दौरान विधायक कुंवर सिहं टेकाम मुख्य अताथि वतौर उपस्थित थे ,जहां विधायक कुंवर सिंह के टेकाम ने उपस्थित 190 प्राथमिक एवं माध्यमिक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया हैएवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।वही विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा है कि आदिवासी विकास खंड में 182 शिक्षकों के पद खाली थे, मुख्यमंत्री से बात 165 शिक्षक इस आदिवासी विकासखंड के लिये भेजे गये है।जिससे ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा का स्तर सुधारा जा सके और अभी भेजे भी जायेगे,वही कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। सभी से आशय यही है कि इस आदिवासी अंचल में जितनी भी विद्यालय हैं यहां समय पर उपस्थित होकर आदिवासी नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कराया जिससे देश के लिए एक मिसाल बनकर बालक तैयार हो।और आदिवासी विकाश खण्ड का नाम रौशन कर सके।इस कार्यक्रम के दौरान सरपंच भगवार चेतना सिहं ,डॉ डी.के.द्विवेदी सहायक संचालक सीधी,मुख्यकार्यापलन अधिकारी एस एन द्विवेदी,पी पी सिंह प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी,रविचंद्र दास बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, रामपाल सिंह प्राचार्य ,पी के पांण्डेय प्राचार्य कन्या कुसमी, आर पी सिंह प्राचार्य भदौरा ,कुंवर बहादुर सिंह आजाद जनपद पंचायत कुसमी,मनोज मिश्रा प्राचार्य पोड़ी संजय कुमार सिन्हा ,श्रवण कुमार मिश्रा गंगासागर त्रिपाठी के साथ सैकड़ों शिक्षा सांस्कृतिक भवन में उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh