आसनसोल। ईसीएल प्रबंधन के द्वारा ईसीएल के श्रीपुर एरिया का ईसीएल सातग्राम एरिया में विलय किये जाने के खिलाफ सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त संग्राम समिति(ज्वाइंट एक्शन कमेटी) के तरफ बुधवार को ईसीएल के सांकतोड़िया स्थित मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सभी कोयला श्रमिक संगठनों के तमाम नेता एवं काभी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। वही विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की ईसीएल के सुरक्षा बलों से झड़प हो गई.हालांकि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। वही इसको लेकर श्रमिक संगठन के नेताओं ने कहां की ईसीएल प्रबंधन के मनमानी रवैया के विरुद्ध श्रीपुर एरिया का सतग्राम एरिया के साथ विलय का विरोध जताया ताकि यह किसी भी हालत में मजदूर और उद्योग के पक्ष में यह नहीं है। ईसीएल प्रबंधन का मनमानी नहीं चलेगा, इसे अबिलम्ब वापस लिया जाये।इस दौरान संयुक्त संग्राम समिति(ज्वाइंट एक्शन कमेटी) के प्रतिनिधियों के तरफ से ईसीएल अधिकारी को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
Posted inUncategorized