एंकर-ग्वालियर पुलिस ने बीती रात शराब और सट्टा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले के शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अलग अलग स्थानों पर शराब और सटोरियों पर की गई है। जिसमें शहर के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा थानों में शराब के खिलाफ 33 और 15 मामले सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं तो वही देहात क्षेत्रों के थानों में भी 14 प्रकरण शराब के और एक सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल मध्यप्रदेश में शराब आहतें पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों को होटल ढाबा में शराब परोसने वालों की कमी नहीं है ऐसे में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन पर थाना स्तर पर कांबिंग गस्त चलाई गई जिसके तहत शराब पीने वालों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा थानों में करीब आधा सैकड़ा के आसपास मामले दर्ज किए गए हैं तो वही अवैध सट्टा कारोबार की कमर भी तोड़ी गई है जिसमें दो दर्जन से ज्यादा मामलों में f.i.r. की गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी कार्यवाही पर कहा है कि इस तरह की पुलिस सर्चिंग आगे भी जारी रहेगी और शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के खुलेआम शराब खोरी और जुआ पर अंकुश लगाया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh