सीधी – रंगारंग प्रस्तुति के साथ परसिली लोक संगीत महोत्सव का हुआ शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि रहे…

जिला अंतर्गत जनपद क्षेत्र मझौली के परसिली रिसोर्ट में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार “, परसिली बाणभट्ट राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव” के तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ 9 अप्रैल रविवार को रंगारंग प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वर एवं विद्या की देवी सरस्वती एवं तत्कालीन सीधी जिले के संगीतकार एवं इतिहास पुरुष बाणभट्ट के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजक उत्थान सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सीधी के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृत परिषद सीधी के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। ततपश्चात विभिन्न प्रदेश से आए कलाकारों का परिचय अतिथियों द्वारा किया गया इसके साथ ही सर्वप्रथम 7 वर्षीय प्रत्यूष द्विवेदी सतना के द्वारा मधुर वाणी में भजन की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। ग्राम बकवा के लोक कलाकारों द्वारा गुदुम नृत्य एवं करमा नृत्य व चोभरा दिग्विजय सिंह से आए कलाकारों द्वारा बिरही गीत एवं नित्य की प्रस्तुति दी गई। वहींं जिले की लोक गायिका एवं जिला सीधी के पर्यटन विभाग की ब्रांड एंबेसडर मान्या पांडेय द्वारा लोक भाषा बघेली में परसिली लोक संगीत महोत्सव पर गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर स्वरचित विकास गीत प्रस्तुत किया गया इसके बाद पारंपरिक गीत की प्रस्तुति दी गई। झारखंड की लोक गायिका सृष्टि राय द्वारा संथाली भाषा में एवं भोजपुरी भाषा में गीत प्रस्तुत किए गए वहीं सुभाष राय बिहार के द्वारा भोजपुरी भाषा में किसानों की व्यथा को लेकर समसामयिक गीत प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं लखनऊ से आए छोटू राजा के द्वारा भगवान शंकर के महिमा को लेकर भजन प्रस्तुत किया गया जबकि ओंकार नाथ प्रयागराज उत्तर प्रदेश अपनी टीम के साथ भोजपुरी भाषा में राष्ट्रगीत एवं विकास गीत की शानदार प्रस्तुति दिए। आयोजन कमेटी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं प्रतिभागी कलाकारों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीधी के पूर्व अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी के हाथों अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अमला एवं ग्रामीण जनों के साथ जिले एवं तहसील मझौली के मीडिया कर्मी शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे अखिलेश पांडेय अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग रीवा के द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए आगामी 10 एवं 11 अप्रैल को भी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। आयोजन को लेकर मुख्य अतिथि ने की सराहना आयोजन को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा सराहना की गई जिसमें कहा गया कि समाज में लोक संगीत विलुप्त सा होता जा रहा है ऐसे में आयोजन कमेटी द्वारा इस तरह का आयोजन कर अपने जिले के लोग कला एवं लोक संस्कृति के साथ कई प्रदेशों के कलाकारों का समागम कर समाज में लोक भाषा एवं लोक संगीत की उपयोगिता एवं अनिवार्यता पर समाज का ध्यान आकृष्ट किया है जो अति सराहनीय है। वहीं अपेक्षा की गई कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में होते रहने चाहिए जहां उनके द्वारा भी सहयोग किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में शामिल सभी ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। मंच का संचालन कर रहे अखिलेश पांडेय द्वारा कहा गया कि इस तरह और इतना विशाल आयोजन क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से ही संभव हो पाया है जिसके लिए उन्होंने उनका एवं चिंतामणि तिवारी के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने सराहनीय रही इनकी भूमिका तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर चाहे वह प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी हो या की कार्यक्रम स्थल में व्यवस्था की इन सब में सराहनीय जिम्मेदारी निभाने वालों में अरविंद सिंह परिहार अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक मझौली, राजेश सिंह, अभिलाष तिवारी,पंकज सिंह सोनू, रबी शुक्ला, रामेश्वर द्विवेदी आदि।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *