AIDSO के बैनर तले शिक्षण संस्थानों मे छात्राओं के प्रति बढ़ती असुरक्षा के खिलाफ़ व्यापक छात्र प्रदर्शन के. आर. जी गेट पर किया गया व प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। के. आर. जी महाविद्यालय मे पढ़ने वाली B.S.C तृतीय वर्ष की छात्रा के साथ बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है, छात्रा के विरोध करने पर उसे फेल करने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया, वह छात्रा लगभग एक साल से शरीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना झेल रही थी। छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र संगठन AIDSO की जिला सचिव आस्था सोनी ने कहा महाविद्यालय परिसर मे बढ़ते असामाजिक और अश्लील माहौल के प्रति कॉलेज प्रशासन का उदासीन रवैया है, कॉलेज के अंदर होने वाली इस तरह की शर्मनाक घटना होने के बाबजूद कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है इस असुरक्षित माहौल के चलते छात्राओं के अभिभावक उनकी पढाई छुड़वाने को मजबूर है, छात्राएं आज कन्या महाविद्यालय मे भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, यह शर्मनाक है। अत: मांग की गयी है कि महाविद्यालय परिसर मे छात्राओं पर बढ़ते यौन अपराधों पर रोक लगाई जाए व दोषी प्रोफेसर को कॉलेज से निष्कासित किया जाए तथा महाविद्यालय मे महिला सुरक्षा सेल का गठन किया जाए एवं उसको सुचारू किया जाए। आज समाज चारों तरफ से नीति नैतिकता व सांस्कृतिक संकट का सामना कर रहा है , ऐसे समय मे हम छात्र संगठन AIDSO छात्र समुदाय व जन समुदाय से महान मनीषियों (भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बॉस, सवित्रिवाई फुले ,,,)के आदर्श को अपने जीवन मे लागू करने की अपील करते है।
Posted inMadhya Pradesh