बेड़ियां समीप मोगांव में निमाड़ की लोक परंपरा में रामलीला का संस्कृति संवर्धन में अमुल्य योगदान रहा है। रामलीला के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में अभिनय की कला तो निखरती है, साथ ही मंच पर जाने की झीझक भी आत्मविश्वास में बदल जाती है। भगवान श्रीराम के जीवन से सीख देने वाली रामलीला का मंचन समीपस्थ ग्राम मोगावां में पुनः किया जा रहा है जिसमें एक सप्ताह तक श्रीरामचरितमानस में वर्णित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित विभिन्न संवाद, लीलाओं, युद्ध आदी का अभिनय किया जाएगा। ‘ग्राम के वरिष्ठ पुनाजी मण्डलोई ने बताया की पहले ग्राम मोगावां में यह रामलीला अनवरत 20 वर्षों तक चली, परंतु बीच के 12 वर्षों के अंतराल के पश्चात इस वर्ष श्री नवयुवक रामलीला मण्डल के तत्वावधान में नये और पुराने पात्रों द्वारा पुनः अपने – अपने संवादों के अभिनय का संगीत और वाद्ययंत्र के साथ अभ्यास किया जा रहा है।’ रामलीला का मंचन 09-04-2023 रविवार से प्रारंभ होकर 16-04-2023 रविवार तक प्रतिदिन रात्रि 8.00 बजे से नदी किनारे मैदान में किया जाएगा। वर्षों बाद हो रहे इस आयोजन हेतु समस्त ग्रामीणों में हर्ष है और युवाओं द्वारा उत्साह से दर्शकों हेतु व्यापक तैयारीयां की जा रही है। उप सरपंच अनोकचंद बिरला, ग्रामीणों और रामलीला मण्डल के साथियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में प्रचार कर जनता को संस्कारों के शिखर भगवान श्रीराम की लीलाओं को देखने हेतु आमंत्रित कर रहे है।
Posted inMadhya Pradesh