झाझा-गर्मी के मौसम में आने के साथ ही बसस्टैंड के वार्ड संख्या 19 में दुकानदार को पेयजल की संकट होने लगी है जिसको लेकर शुक्रवार को दुकानदारों ने नलजल योजना फैल होने को लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन की अगुवाई जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने किया।दुकानदारों का कहना है कि बसस्टैंड तेजबहादुर काॅलौनी के पास पचास से भी अधिक दुकान है लेकिन पेयजल की कोई सुविधा नही है।दुकान के आगे नलजल योजना का कार्य किया गया लेकिन नलजल योजना का लाभ दुकानदारों को नही मिल पा रहा है।जिसके कारण पेयजल की समस्या गहराने लगी है।जिला परिषद प्रतिनिधि ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा समस्या को लेकर आवेदन दिया गया।दुकानदार ने नलजल योजना का लाभ दिये जाने की मांग तीन माह पूर्व नप ईओ मृत्यंुजय कुमार को मैसेज,फोन के जरीये कई बार दिया लेकिन कुछ भी नही हुआ।गर्मी के मौसम में दुकानदार के पास पेयजल के लिये कोई साधन उपलब्ध नही रहने के कारण अगल बगल के घरों से पानी मांग कर काम चलाना पड़ता है।जिप प्रतिनिधि ने कहा कि ईओ से इस समस्या को लेकर बात की गई तो उन्होने जेई से संपर्क कर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया गया।
Posted inBihar