बक्सर – जिले के डुमराव अनुमंडल के कई थाना इलाके में बाइक रोबर्स गैंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा के…

जिले के डुमराव अनुमंडल के कई थाना इलाके में बाइक रोबर्स गैंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा के साथ 5 बाइक , नगदी मोबाइल्स समेत कुख्यात अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद चलाये गए सर्च ऑपरेशन में अलग अलग थाना इलाके में छिपने के सेल्टर्स से हथियार, कारतूस जप्त करने की कामयाबी डुमरांव पुलिस को हाथ लगी है । घटना के डुमरांव अनुमंडल पुलिस की टेंशन बढ़ा दी थी। पहले बगेन गोला थाना क्षेत्र में लूट, उसके बाद 2 अप्रैल को सिमरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को पुलिस अभी समझने में लगी ही थी कि 4 अप्रैल को नावानगर थाना क्षेत्र में लूट की घटना से पुलिस पदाधिकारियों में हडकंप मचा दिया। पुलिस सूत्रों कि मानें तो उसी दौरान पुलिस को सात अप्रैल को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बाइक सवार बगेन गोला की तरफ देखे गए है। जो बार-बार इधर से उधर आ-जा रहे है। जिसके बाद पुलिस एएसपी राज को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बक्सर एसपी दीपक वर्णवाल को दी। जिसके तुरंत बाद बगेन गोल, नावानगर, सिमरी व डीआईयू की टीम के से घेराबंदी करने एएसपी राज स्वयं निकल पड़े। परन्तु वे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे वे भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गए। जहां पुलिस ने दबोच लिया। जिसके बाद एक साथ तीन लूटकांड की पर्दाफाश हो गया। बाइट्स – एएसपी राज आज शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए डुमरांव एएसपी राज ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि अभिषेक कुमार पिता बाबुधन यादव, अजय कुमार पिता उमेश यादव दोनो जगदीशपुर थाना के नुउर पोखराहा के रहने वाले है। उन्हें बगेन थाना लाया गया सर्च किया गया तो उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतूस, चोरी की बाइक, एक चाकू व लोहे का फायटर एक फायटर बरामद हुआ। दोनों अपराधियों ने दो अप्रैल को नावानगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में राजू यादव पिता कलेन्द्र यादव से बाइक व पर्स लूटने की बात स्वीकार की। जिसके बाद अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें चार अप्रैल को बगेन थाना क्षेत्र के भटसारी गांव निवासी पन्नू कुमार पिता शिविलास सिंह से पोखरहा मोंड पर बाइक लूट ली गई थी। उसमें एएसपी राज ने बताया कि पन्नू को अपराधियों ने पहले धक्का दिया फिर हथियार के बल पर बाइक लूट ली। जिसमें शामिल रामदास राय ओपी क्षेत्र के अर्जुनपुर राहुल उर्फ बलिराम राय पिता स्व. देवता राय, गंगौली निवासी अविनाश ठाुकर उर्फ सोलू ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर, बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहां निवासी राकेश यादव पिता कमलेश यादव के पास लूटी गये मोटरसाईकिल बरामद हुई। वहीं घटना में शामिल एक अपराधकर्मी भागने में सफल रह। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एएसपी राज ने बताया कि इन्हीं तीनों अपराधियों के द्वारा सिमरी थाना क्षेत्र 02 अप्रैल को सहियार निवासी भूपेन्द्र सिंह पिता रामबिहारी सिंह से जगदीशपुर से अपने घर आ रहे थे उसी दौरान गांव के निकट सहियार-नोनिया डेरा मुख्य सड़क पर तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल के भय दिखाकर नकद 10,000, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल लूट कर भाग गए थे। जिसकी बरामदगी की गई है। एसपी राज ने बताया कि छापेमारी में दो लूट व तीन चोरी की बाइक बरामद हुई है। इसके अलावे एक देशी कट्टा, एक गोली व चार मोबाइल, लूट के दस हजार रूपए बरामद हुए है। वहीं पांच अपराधी गिरफ्तार हुए है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *