सीधी जिले के भुइमाड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत भुइमाड में बीते दिनों मोबाइल चोरी की वारदात प्रकाश में आई थी जहां मामले की तफ्तीश करते हुए भुइमाड़ पुलिस रमेश पिता मोतीलाल साकेत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही थी, जिसके पश्चात रमेश पिता मोतीलाल साकेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्टर सीधी के यहां पहुंचकर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया गया था, वही मामले को लेकर गुरूवार को थाना क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं कई सरपंच गणों ने नवागत पुलिस कप्तान को आवेदन पत्र देकर थाना प्रभारी भुईमाड़ को यथावत थाने में रखने की मांग की हैं, लिखित आवेदन पत्र की माने तो लोगों का कहना है कि जब से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत भुइमाड़ थाने में पदस्थ हुए हैं तब से क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति साथ ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पूर्णता नकेल कसा गया है अगर इस थाने से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत को कहीं स्थानांतरित किया जाता है तो क्षेत्र में फिर से अराजकता फैल सकती हैं, कोई भी अपराधी से जब तक गहन पूछताछ नहीं की जाती हैं तबतक वह अपना जुर्म कभी नहीं कबूलता यह बात व्यावहारिक तौर पर सत्य है, आपको बताते चलें कि यह वही भुईमाड़ थाना है जहां पुलिस और आमजन मानस से पुलिस व आम जनमानस के बीच सामंजस्य बनाने के लिए एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए थाने में समय समर पर रामायण एवं सुंदरकांड का अखंड पाठ कराया जाता है एवं कन्या पूजन कर कन्याभोज कराया जाता है आपको यह भी बता दें कि इसी थाने में नवाचार की दृष्टि से ऑर्गेनिक फूल एवं सब्जियां उगाई जाती है एवं कानून का पाठ पढ़ाने स्वयं थाना प्रभारी क्षेत्रीय स्कूलों में भ्रमण कर साइबर सुरक्षा यातायात सुरक्षा मानव दुर्व्यवहार आदि की शिक्षा देते दिखाई देते हैं लोगों के बीच पहुंचकर आम जनमानस को पुलिस के प्रति संवेदनशीलता का भाव जागृत करने हेतु मधुर भाषा का प्रयोग करते हुए कार्य किया जाता है, एवं मानवता दिखाते हुए दूसरे जिले से चारपाई पर ले जा रहे थव को पुलिस से वाहन से मृतक के घर छोड़वाया गया था, इसी का परिणाम है कि आज जब थाना प्रभारी भुईमाड़ पर जब अनावश्यक लांछन लगाया गया तो क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तिजवं जनप्रतिनिधि मे जनपद सदस्य एवं कांग्रेस महिला नेत्री सावित्री पनिका, सरपंच उपसरपंच पूर्व सरपंच अन्य ग्रामीण वरिष्ठजन एवं कुसमी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जनपद सदस्य थाना प्रभारी को यथावत रखने के लिए में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वनांचल क्षेत्र से पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें उनके द्वारा थाना प्रभारी को यथावत पुलिस थाना भुईमाड़ में रखने की मांग की गई है, वही मामले को लेकर जब मीडिया की टीम ने पुलिस कप्तान से मामले में जानकारी प्राप्त हुई तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह कहा गया कि उक्त मामले को लेकर डीएसपी रोशनी सिंह ठाकुर के द्वारा जांच की जा रही है जांच उपरांत जो भी तथ्य आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।
Posted inMadhya Pradesh