पांडवेश्वर। शुक्रवार को पांडवेश्वर के बनकोला कलाराब कम्युनिटी हॉल में रोटरी क्लब उखरा के सहयोग से द लीगल एंड एडवाइजरी सोसायटी व त्रिकुर संस्था द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में कलकत्ता उच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित न्यायाधीश अरिंदम मुखर्जी एवं उच्च न्यायालय के शासक (दुर्गापुर) शहीदुल्ला मुंशी, सौरभ चक्रवर्ती उपस्थित थे। साथ ही पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,अंडाल पुलिस स्टेशन अधिकारी शांतनु अधिकारी, अनुमंडल और जिला अदालतों के कई वकील और अन्य लोग भी थे। दिवसीय शिविर में हाईकोर्ट के जजों ने संविधान, न्याय के अधिकार समेत कानून के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। जस्टिस शाहिदुल्लाह मुंशी ने कहा कि कानून का पालन करना नागरिकों का कर्तव्य है, इसलिए न्याय और कानूनी सहायता तक पहुंच नागरिकों के अधिकार में है. उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से कई बार सुनवाई में देरी हुई, लेकिन सुनवाई निष्पक्ष रही। जजों ने इस दिन इस बात पर भी चर्चा की कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में किसे मुफ्त कानूनी सहायता मिल सकती है और न्याय व्यवस्था में लोक अदालत की क्या भूमिका है.
Posted inMadhya Pradesh