उधम सिंह नगर जिले की किच्छा नगर पालिका में 37 लाख रुपए की लागत से बने 30 किलोवाट सोलर प्लांट का विधिवत लोकार्पण किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख मीनू कोली एवं नगर पालिका की महिला सभासदो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की। नगर पालिका प्रशासन के अनुसार बिजली बिल एवं जनरेटर के ईंधन खर्च के रूप में प्रति वर्ष करीब 12 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं, इसी खर्च को बचाने के उद्देश्य से किच्छा नगर पालिका में सोलर प्लांट लगाया गया है। किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने बताया कि पिछले कई सालों से नगर पालिका प्रशासन बिजली बिल एवं डीजल के लाखों रुपए का भार झेल रहा है, जिसको गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सोलर प्लांट लगाया गया है। चेयरमैन कोली ने कहा कि इस प्लांट के लगने के बाद नगर पालिका को लाखों रुपए की हर साल बचत होगी तथा उपयोग के बाद बचने वाली बिजली को विद्युत विभाग को बेचकर नगर पालिका की आय को बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस दौरान महिला सभासदों ने फीता काटने के बाद पावर बटन दबाकर नगर पालिका में विद्युत सप्लाई चालू की। सोलर प्लांट के लोकार्पण के बाद मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया।
Posted inUncategorized