झाझा-रमजान माह के तीसरे जुम्मे पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अकीकत के साथ अल्लाह की इबादत करते हुये नमाज अदा किया।रमजान माह के तीसरे जुमे को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मजिस्दों में नमाजियों की मौजदूगी से मस्जिद में एक अलग ही रौनक दिखाई दिया।जुमे की नमाज अदा को लेकर मुस्लिम भाईयों ने मस्जिदों की साफ-सफाई करते हुये नमाज अदा करने वालें को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल भी विशेष रूप से रखा गया।जुमे के नमाज अदा को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की उमड़ी भीड़ से छोटी-बड़ी मस्जिदों में स्थान कम पड़ रहे थे।नमाजी प्रोफेसर शाहीदअख्तर,परवेज आलम सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह माह पाक माह होता है जिसमें लोग अपने नमाज अदा करते हुये अपने गुनाह की तौबा करते है और कसम खाते है कि अपने जीवन में गरीब,लाचार लोगों की हमेशा मदद करते रहेगे।सही रास्ता पर चलकर अपने जीवन को पूरे पाक बनायेगे।लोगों ने बताया कि इंसान के ईमान की तरबियत पाकीजगी के लिये अल्लाह ने रमजान बनाया है।
Posted inBihar