जिले के ग्राम रानीपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव एक युवक के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के तमाम अपील कर रहा है, बावजूद इसका किसी पर कोई प्रभाव नहीं है। तंत्र अभी तैयारी कर ही रहा है कि बुधवार को महिला अस्पताल में एक साथ तीन केस सामने आए हैं। इसकी जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए, मगर महिला चिकित्सालय में इलाज कराने वालों के सेहत पर इसका कोई प्रभाव नहीं है। लोग बिना मास्क के ही भीड़ लगाकर इलाज कराने के लिए धक्का मुक्की कर रहे है। ——– कोरोना को लेकर तमाम गाइड लाइन शासन ने जारी कर दिया है। टेस्टिंग व ट्रैकिंग का निर्देश आयुक्त ने दिया है, मगर जिला चिकित्सालय व ओपेक चिकित्सालय कैली में इसका कोई असर नहीं है। तभी तो मंगलवार को जिला अस्पताल में एक जांच हुई, जबकि ओपेक चिकित्सालय में कोई नमूना नहीं जांचा गया। —– जिले में रेलवे स्टेशन, क्षय रोग चिकित्सालय व महिला अस्पताल में ही जांच की व्यवस्था अब तक बन सकी है। ग्रामीण इलाकों में सीएचसी व पीएचसी पर निर्देश का कोई असर नहीं है। —— शहर हो या गांव बाजार में कोरोना का डर गायब हो गया है। नतीजतन बाजार व दुकानों में भीड़ है। न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न दूूरी का पालन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. एके कुशवाहा ने कहा कि यदि गाइड लाइन का पालन लोग नहीं करेंगे तो स्थिति खराब हो सकती है। ———- जिले में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुधवार को एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए। महिला चिकित्सालय में जांच के लिए पहुंची तीनों महिलाएं सल्टौआ, रामनगर व रूधौली ब्लाक की थीं। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दवा आदि देकर उन्हें होम आइसोलेट के लिए घर भेजा गया है। लेकिन इसके बावजूद महिला चिकित्सालय में देर शाम तक कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। एसीएमओ डॉ एफ आर हुसैन ने बताया कि इनके परिवार के सभी का नमूना एकत्रित कर जांच कराने तथा गांव में इनके घर आने जाने वालों का भी नमूना एकत्रित करने का निर्देश दिया है।साथ ही लोगो को पहले की तरह जागरूक भी किया जा रहा है।इससे जुड़े दवा, ऑक्सीजन आदि की उचित प्रवन्ध किया जा चुका है।
Posted inuttarpradesh