हनुमान जन्मोत्सव एक हिंदू पर्व है,यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है,इस दिन हनुमान जी महाराज का जन्म हुआ था और चिरंजीवी है,मतलब त्रेतायुग से अभी तक जीवित है और श्री राम जी के नाम का जाप करते रहे हैं,हनुमान जी के जन्मदिन को हनुमान जयंती कहां जाता है। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है, हनुमान जयंती का पर्व भारत के साथ ही नेपाल में भी मनाया जाता है,इस दिन हनुमानजी की उपासना करने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज नगर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा,जगह-जगह आरती के साथ भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर नगर के मित्र मंडल एवं व्यापारी संघ की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर बाजार चौक से शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा शक्ति हाथों में केसरिया ध्वज लहराते हुए “जय श्री राम”,”जय हनुमान”के जय घोष के साथ झूम रहे थे, झांकियों में नन्हे बालक बालिकाएं अलग-अलग वेशभूषा धारण कर यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी,शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए काली माता मंदिर, बस स्टैंड होते हुए गोहटान परिसर पहुंची, वहां से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ, जिसके पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया।
Posted inMadhya Pradesh