ग्वालियर। शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही, रामायण पाठ का विराम कर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चल समारोह निकाले गए। चल समारोह में हनुमान, वानर सेना और श्रीराम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मंदिरों में फूलबंगला सजाकर, हनुमान जी का दुग्धाभिषेक कर छप्पन भोग लगाए गए, हवन एवं भंडारे भी किए गए। जन्मोत्सव पर दिन भर मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल रहा। शहर के प्रमुख मंदिर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, खेड़ापति, गरगज के हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर, संकटमोचन गेंदघर, धुआं के हनुमान, जौरासी के हनुमान, सेनापति हनुमान, तलवार वाले हनुमान मंदिर, रोकडिय़ा सरकार, रामसिया सरकार, महाराज बाड़ा हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, मदनमोहन मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी। बालाजी धाम गरगज कॉलोनी में हनुमान महोत्सव पर आज अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। इसके साथ ही सुबह 6 बजे बालाजी सरकार का महा अभिषेक करके बैंड बाजों के साथ बाबा की आरती की गई। साथ ही दोपहर 1 बजे से बालाजी सरकार का सवामनी हवन प्रारंभ हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। वहीं शाम 5 से विशाल भंडारा शुरु होकर रात तक चला। खेड़ापति हनुमान मंदिर में बुधवार-गुरुवार की रात को हनुमान जी का दूध से अभिषेक हुआ उसके बाद 56 भोग लगाकर फूल बंगला सजाया गया। पड़ाव स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर आकर्षक सजावट करके फूल बंगला सजाया गया। जन्मोत्सव पर दिन भर सुंदरकांड हुए और मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल रहा
Posted inMadhya Pradesh