बाजपुर।विकासखंड में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम दियोहरी,नरखेड़ा,मुड़िया पिस्तौर में बांटे गए 1240 डस्टबिन। विकासखंड के ग्राम पंचायत दियोहरी, नरखेड़ा तथा मुंडिया पिस्तौर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बाटे 1240 डस्टबिन।इस दौरान एडीओ पंचायत ललित सिंह ग्वाल ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरी में 270 डस्टबिन ग्राम पंचायत नरखेड़ा में 350 डस्टबिन ग्राम मुड़िया विस्तार में 350 डस्टबिन ग्राम पंचायत धंसारा में 270 डस्टबिन वितरण किए गए हैं साथियों ने बताया कि हाईकोर्ट में पीआईएल 93 के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायत में कूड़ा एकत्रीकरण व निस्तारण के कार्य किए जा रहे हैं सूखे कूड़े ग्राम पंचायत स्तर द्वारा उठाया जाएगा जबकि गीला कूड़ा ग्रह स्वामी द्वारा खुद नष्ट किया जाएगा गीले कूड़े को गृह स्वामी पशुओं को भी खिला सकते हैं तथा ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे कमपोस्ट खड्डे में डालकर कंपोस्ट खाद बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुना पारुल, उप प्रधान पवनदीप कौर ग्राम प्रधान विद्या देवी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Posted inUncategorized