सीओ भू-माफिया गठजोड़ को लेकर अंचल कार्यालय पर सपा ने हल्ला बोला तालाबंदी को लेकर पुलिस से हुई तिखी नोकझोंक प्रभारी सीओ के माफी मांगने के बाद सपाई हुए शांत व्यवस्था परिवर्तन के लिए हम सपाई का संघर्ष जारी रहेगा – पप्पू अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार द्वारा भू-माफिया का संरक्षण देने पूर्व सीओ जय प्रकाश के संपत्ति की जाँच सहित अंचल कर्मी द्वारा जनता के शोषण के विरोध में समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा पूर्व घोषित हल्ला बोल एवं तालाबंदी कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों सपाई अंचल कार्यालय पहुंच आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई मारवाड़ी धर्मशाला से जुलूस निकाल शहर के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचा और जबरदस्त आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया इस दौरान आंदोलनकारी बोल सपाई हल्ला बोल पूर्व सीओ के संपत्ति की जांच करो भ्रष्ट प्रशासन होश में आओ सीओ भूमाफिया गठजोड़ मुर्दाबाद जनहित का हनन हुआ तो खून बहेगा सडको पर जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से आदि नारा लगा रहे थे आंदोलनकारियों के आक्रोश के कारण जहां सीओ कार्यालय में पूर्व से ताला लटका नजर आया वहीं आक्रोशित आंदोलनकारियों से प्रभारी सीओ के माफी मांगने के बाद आंदोलनकारी शांत हुए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौजूद सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार जनता के समस्याओं के समाधान के लिए नित्य नए स्वाग करते हैं समाधान यात्रा पर निकलते हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार का पर्याय जमालपुर अंचल कार्यालय के सीओ से लेकर कर्मचारी तक सरकार की नीतियों का धज्जियां उड़ाते फिरते हैं जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी सपाध्यक्ष ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा इसलिए अपने कार्य प्रणाली में सुधार लें अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे वही महासचिव मनोज कुमार मधुकर नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता महासचिव रुपेश कुमार छोटू ने कहा की अंचल कार्यालय लुट खसोट केंद्र में तब्दील अंचल कर्यालय जनता का खुलेआम शोषण कर रहा है और जिले के आला पदाधिकारी की तमाशबीन बने है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार और सरकारी जनप्रतिनिधियों के नजर में अंचल कार्यालय उसके मानसिक मानचित्र से गायब हो गया नेताओं ने कहा अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सरकार और प्रशासन को हम सपाईयों का आन्दोलन छेलना होगा मौके पर वरिष्ठ नेता रामनाथ राय मिथलेश यादव अशोक भारत मो० आजम जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति नगर सचिव दिनेश साहू सत्यजीत पासवान आशीष कुमार संजय कुमार राऊत मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर वीरेन्द्र दास रामानंद यादव मनीष यादव परमानंद तांती जितेंद्र यादव सदानंद शर्मा डब्ल्यू यादव राहुल कुमार रवि प्रिंस दास विपिन पंडित परमानंद तांती संजय यादव जीवन पासवान सनी साहू सोनू कुमार प्रेम यादव मिथलेश चौरसिया देवन यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे
Posted inBihar