पांडवेश्वर। पांडवेश्वर क्षेत्र ईसीएल के खोट्टाडीही ओसीपी एजेंट कार्यालय के सामने आज जमीन के बदले नौकरी देने के मांग पर धरने के दौरान 2 लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई,उन्हें आनन-फानन में पांडवेश्वर एरिया ईसीएल अस्पताल ले जाया गया।इस दौरान मौके कुल बारह लोग नौकरी के मांग पर धरने पर बैठे थे। ईसीएल ने पांडवेश्वर क्षेत्र के बिलपहाड़ी गांव की भूमि का अधिग्रहण करने के बाद 2019 में उस भूमि का 80 प्रतिशत हिस्सा कोयला निकालने के लिए काट दिया और अन्य 20 प्रतिशत भूमि पर ईसीएल का काम होने के बावजूद जमीन के मालिक यहां पर नौकरी से वंचित हैं,इस कारण वे एजेंट कार्यालय के सामने धरना कर रहे हैं। खोट्टाडीही ओसीपी एजेंट कार्यालय में उनका धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन है इसके बावजूद एरिया के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।वही इसको लेकर जमीन मालिकों की मांग है कि जब तक उन्हें नियुक्ती पत्र नहीं मिल जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा,और हमारी मांगो को नहीं माना गया तो हम सभी जमीन मालिकों के द्वारा आगे चलकर एक बड़े आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
Posted inMadhya Pradesh