मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के तत्वधान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष गुड्डू यादव की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर महाविद्यालय प्रवास में आए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुपेश भारती ने बताया कि 5 व 6 अप्रैल को पूरे बिहार भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न कॉलेज कैंपस में महाविद्यालय की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए प्रवास किया। इसके निमित्त आज हमें मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा में प्रवास करने आया हूं जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई महाविद्यालय बैठक व शैक्षिक समस्या पर चर्चा व हमारा प्रयास, महाविद्यालय इकाई सूची सक्रियता पर वार्ता, महाविद्यालय इकाई मे नियमित बैठक की योजना, महाविद्यालय में कार्यक्रम स्थिति आगामी योजना, छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद, कॉलेज मंत्री व कॉलेज अध्यक्ष को प्रमुख कार्यकर्ता का घर पर प्रवास ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । उक्त विषय पर अभाविप के एक मंडली विभिन्न समस्या को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। मौके पर अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार कॉलेज कैंपस में अपनी भूमिका दर्ज करवाती है, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के प्रवास में हम सबों ने विभिन्न समस्या से अवगत कराया जैसे महाविद्यालय का भवन जर्जर स्थिति ,गर्ल्स कॉमन रूम अव्यवस्थित होना, लाइब्रेरी में नए किताब की कमी, प्रयोगशाला की स्थिति मृतप्राय, स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराई जाए, यूजी मे कॉमर्स संकाय की पढ़ाई कराई जाए, साइकोलॉजी ,जोग्राफी होमसाइंस, संगीत व संस्कृत विषय की पढ़ाई कराई जाए, महाविद्यालय कैंपस में छात्रों की 75% उपस्थिति, एनसीसी यूनिट करने को भी लेकर अवगत कराया। मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि अभाविप युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने वाला एक छात्र संगठन है जो लगातार विभिन्न समस्या के समाधान के लिए जाने जाते हैं आगामी दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चलो महाविद्यालय की ओर अभियान के माध्यम से एक विशेष मुहिम चलाएगी जिससे आम छात्र-छात्राएं कॉलेज केंपस में पढ़ाई के लिए आएंगे अभाविप महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से अभिभावकों के साथ बैठक भी करेंगे।
Posted inBihar