जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में कुत्ते का शिकार करने के लिए उसका पीछा करना तेंदुए को भारी पड़ गया जब दोनों बोरवेल में कूद पड़े और एक साथ फंस गए। सूचना मिलने पर काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय से वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी करने लगी। इसी बीच तेंदुआ पाइप से निकलकर बोरवेल के कोने में छुप कर बैठ गया। जैसे ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल फेंकने का प्रयास किया तभी तेंदुआ बोरवेल से छलांग मार कर बाहर निकल आया और देखते-देखते जंगल की तरफ भाग गया। बहरहाल तेंदुए की गांव में आगमन होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। वीओ- दरअसल जसपुर क्षेत्र के अंतर्गत गौरा फार्म में आशुतोष कशयप का खेत है। आज सुबह जब वे अपने खेत पर पहुँचे तो बोरवेल के अंदर से आ रही दहाड़ सुनकर चौंक गए। उन्होंने बोरवेल में झांक कर देखा तो एक तेंदुआ बोरवेल के पाइप में फंसा हुआ था। देखते ही देखते वहाँ भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर काशीपुर वनक्षेत्राधिकारी संजीव कुमार अपनी टीम के साथ तेंदुए को रेस्क्यू करने पहुँचे। मौके पर पहुंची टीम के द्वारा तेंदुए को रेस्क्यू की तैयारी की ही जा रही थी कि इसी दौरान तेंदुआ पाइप से निकलकर बोरवेल के कोने में छिपकर बैठ गया। जैसे ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिये जाल फेंकने का प्रयास किया। तेंदुआ बोरवेल से छलांग मारकर बाहर निकल आया और देखते ही देखते जंगल की ओर भाग गया।
Posted inchattisgarh