दुर्गापुर। कोयला एवं होटल कारोबारी राजू झाँ के हत्या के मामले में बुधवार को कांकसा थाना के पुलिस अधिकारियों का एक टीम ने कांकसा के बंशकोपा में सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर दूसरे राज्यों से आए होंगे। बंगाल और झारखंड की सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कांकसा थाना के पुलिस ने कांकसा स्थित बांसकोपा टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। बिगत एक अप्रैल को पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ में कोयला कारोबारी राजू झाँ की हत्या हो गई थी घटना के अगले दिन सुबह शक्तिगढ़ थाने के पास नीले रंग की एक छोटी कार मिला था, इस कार में लगे नंबर पलेट फर्जी था, कार कहां से आई इसकी तलाश में पुलिस और जांच टीम अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान पूर्व बर्दवान के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने दावा किया कि कोयला कारोबारी राजू झाँ की हत्या दूसरे राज्यों से बदमाशों को पश्चिम बंगाल लाकर करवाई गई है।उन्होंने आरोप लगाया की पश्चिम बंगाल बदमाशों का अड्डा बना गया है जहां बदमाशों के दाव एक के बाद एक इस प्रकाश के घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।जब तक इस राज्य में ममता बनर्जी की सरकार रहेगी बंगाल में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
Posted inUncategorized