ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गैंग के चार लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसने यूट्यूब पर फेविकोल से थंब इंप्रेशन बनाने का काम सीखा। फिर होने वाली पटवारी परीक्षा में थंब इंप्रेशन के जरिए फर्जी सॉल्वर बिठाकर परीक्षा दिलवाने की तैयारी की हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से थंब इंप्रेशन बनाने का सामान भी जब्त किया है। वही पलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। वीओ-दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि थाटीपुर पर कियोस्क संचालक और उसके साथी मिलकर पटवारी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले हैं। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और 2 लोगों को फेविकोल से थंब इंप्रेशन बनाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में 2 साथी ओर गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार चारो आरोपियों ने पटवारी की परीक्षा को पास कराने का ठेके का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड थाटीपुर का कियोस्क संचालक बंसल है। इन आरोपियों ने थंब इंप्रेशन बनाने का काम यूट्यूब पर देखकर सीखा था और गिरोह ने 10 लाख में फर्जी इंप्रेशन बनाने का ठेका लिया था। इसमें तय हुआ था कियोस्क संचालक थंब इंप्रेशन बनाएगा। बिना परीक्षा दिए पटवारी की परीक्षा पास करने वालों की जगह सॉल्वर बुकिंग और परीक्षार्थियों से डीलिंग करने का काम गिरोह के दूसरे लोग करेंगे। लेकिन उनकी प्लानिंग लीक हो गई और गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कियोस्क संचालक बंसल की दुकान से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो बायोमेट्रिक मशीन, फेविकोल के डब्बे और फेविकोल से बनाए गए पांच थंब क्लोन बरामद कर जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh