कसडोल – प्रसव के लिये हितग्राहियो से पैसे की मांग करने वाली महिला डॉक्टर पर विभाग हुआ मेहरबान…

प्रसव के लिये हितग्राहियो से पैसे की मांग करने वाली महिला डॉक्टर पर विभाग हुआ मेहरबान——–“”””” उच्चाधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है घूसखोरी का धंधा”””””कसडोल-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के अंतर्गत संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र कटगी में कार्यरत आर.एच्.ओ श्रीमती शोभा द्वेदी को कार्यलय खंड चिकित्साअधिकारी द्वारा जारी पत्र क्रमांक 1644 दिनाँक 4/11/22 के तहत प्रसव कार्य हेतु हितग्राहियों से पैसे की मांग किये जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मामला सज्ञान में लाने पर कार्यवाही के लिए लिखित पत्र जारी होने के बावजूद भी आज पर्यंत महिला डॉक्टर पर कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते महिला डॉक्टर शोभा द्वेदी का हौसला बुलंद हो चला है।वही जनप्रतिनिधियों ने आज तक कार्यवाही नहीं होने पर विभागीय उच्चाधिकारियों के द्वारा संरक्षण में होने का आरोप लगा रहे हैं।महिला डॉक्टर द्वारा हितग्राहियों से 2,500 हजार से 3000 हजार रुपये प्रसव हेतु पैसे की मांग जाती है एवं निजी संस्थायों में प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया जाता है।खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा ये सब बंद करने के लिये कहा गया बारम्बार शिकायत होते रहा उसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुआ।उसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। और राजादेवरी स्वास्थ्य केंद्र कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन वंहा ना जाकर अमोदी उपस्वाथ्य केंद्र और रामपुर स्वस्थता केंद्र में पैसा लेकर प्रसव कराया जा रहा है।जो कि उक्त कार्य के प्रति महिला डॉक्टर की लापरवाही एवं उदासीनता की श्रेणी में आने के कारण विभाग ने 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होने हेतु स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर हितग्राहियों व जनप्रतिनिधियों में रोष ब्याप्त है।जो कि आज भी प्रसव के नाम पर हितग्राहियों को पैसा लेकर लूटा जा रहा है और उच्चधिकारी तमाशबीन बनी हुई है।वही इस पूरे मामले के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.एस चौहान ने बताया कि सुपरवाइजर को बोलकर इस संबंध में कार्यवाही करता हूं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *