जामुड़िया।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को जामुड़िया थाने के अंतर्गत शिवडांगा ओसीपी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से कहा गया कि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराना होगा। यहां पर कार्य होगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार देना ही होगा। हमारे युवा बेरोजगार हैं। स्थानिय बेरोजगारों को इस ओसीपी में कार्य देना होगा, ताकि उनकी भी रोजी-रोटी चले । इसी मांग के तहत युवा मोर्चा ने ओसीपी का काम ठप कर दिया एवं नारेबाजी की। वहीं इस मौके पर भाजपा के काकली घोष ने कहा कि पूरे जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में बेरोजगार युवको को सत्तापक्ष के द्वारा छोड़ दिया गया है।यहां पर बीजेपी करने वाले लड़को को कोई काम नहीं दिया जा रहा हैं,अगर उनके तरफ से काम को लेकर आंदोलन किया जाता हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज भाजपा के द्वारा यह आंदोलन किसी जाति या धर्म के लिए नहीं, बल्कि सबके लिए है। लेकिन यहां की सत्ताधारी पार्टी काम के बदले पैसे लेकर काम कर रही है।यहां तक कि जो अब स्थानीय विधायक है जिनका यहां बड़ा कार्यालय है,यहां कार्यालय बनने का काम पूरा हो गया है लेकिन यहां पर स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार देरे का व्यवस्था नहीं किया गया। यहां पैसे के बदले कोई काम नहीं होता है,मैं ऐसा नहीं होने दूंगी व ऐसा नहीं हो सकता,यहां के विधायक सब जानते हैं जिनके इशारे पर यहां पर काम सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक करते हैं।आगे उन्होंने कहां कि आज हम यहां आए है कि इस देश में जहां सिस्टम किस तरह से काम कर रहा है,और वे स्थानीय लोगों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे है, यहां के स्थानीय बेरोजगार युवको काम नहीं दिया जा रहा है हम यहां से तब तक नहीं जाएंगे जब तक यह लिखा न जाए यहां के स्थानीय को काम दिया जाये।हालांकि, ओपन कास्ट के मैनेजर सिद्धार्थ ओले ने कहा कि पूरी ओपन कास्ट एक कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर के अधीन चल रही है और हम उनसे बात करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Posted inUncategorized