प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते नही मिल पा रहे है आवास उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो की कमी नहीं है वहीं इसके शिकार गरीब जनता ही होती है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जिसके अंतर्गत ग्रामीणों ने अपनी ग्रामपंचायत के प्रधान और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के ग्रामपंचायत अमारा विकास खंड जसपुरा जिला बांदा से है जहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव द्वारा गरीब परिवारों का हक मारा जा रहा है और रिश्वत लेकर जिनके पक्के मकान बने हैं उनको पीएम आवास कलोनी दी जा रही है। वहीं हम गरीब लोगो के पास पैसा न होने की वजह से हमारा नाम लिस्ट से बाहर कर दिया गया अब ऐसे में हम लोग किससे आस लगाए। हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पैसे मांगने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे कई मामले आते रहते है। वहीं बांदा की नई जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने भी जिले की बागडोर अपने हाथो में ले ली है, अब देखना यह है कि वर्तमान जिलाधिकारी के संज्ञान में यह बात आने के पश्चात प्रशासन का क्या रवैया होगा।
Posted inuttarpradesh