सोमवार 3 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत जय भारत सत्याग्रह के तहत चानन प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के द्वारा एक बैठक की गई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य पवन कुमार पवन कुमार ने कहा कि जिस तरह से सत्ताधारी पार्टी नरेंद्र मोदी के द्वारा तानाशाही अपना रही है वह भी पक्ष के बातों को लोकसभा में नहीं बोलने दे रहे हैं। जब राहुल गांधी बुधनी कंपनी में 20 हजार करोड़ के निवेश के बारे में पूछा तो प्रधानमंत्री के इशारे पर इनकी लोकसभा सदस्यता निरस्त कर दिया। इन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भारत के लोगों और उसके विकास के बारे में बात करती है ना कि नरेंद्र मोदी के तानाशाही के जैसा बात करती है। तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहने वाले हैं पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। हर प्रखंड में नुक्कड़ नाटक कर लोगों की इसकी विस्तारपूर्वक से जानकारी देंगे। इस अवसर पर चानन प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रखंड के वरिष्ठ नेता विजय कृष्ण, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी यादव, मनोज कुमार वर्मा, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित थे।
Posted inBihar