बक्सर जिले के ऐतिहासिक कवलदह तालाब की सुंदरीकरण को लेकर वन परिक्षेत्र बक्सर द्वारा इन दिनों निर्माण कार्य जारी है ।इस दौरान परिसर में स्थित विशालकाय पीपल के पेड़ से सटे शौचालय निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए अनुमंडल प्रशासन को लिखित मांग पत्र सौंपा बावजूद इसके निर्माण कार्य में लगी एजेंसियां जबरन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए पीपल के पेड़ के पास शौचालय निर्माण जबरन किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि वन प्रमण्डल बक्सर द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत ऐतिहासिक पोखर का सुंदरीकरण तालाब की साफ-सफाई चहारदीवारी निर्माण समेत कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है इसी कड़ी में पार्क में शौचालय निर्माण भी किया जाना है । स्थानीय लोगो के मुताबिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ के लोग पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हैं मोहल्ले वासियों ने बताया कि करीब 4 वार्ड इलाकों में सार्वजनिक स्थल पर इकलौता बड़ा पीपल का पेड़ लोगों के धार्मिक संस्कारों एवं पूजा पाठ के लिए एक मात्र स्थल है । स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत जानकारी प्रखंड एवं अनुमंडल प्रशासन को लिखित रूप से सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अवगत कराया गया बावजूद इसके निर्माण एजेंसियां लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जबरन पीपल के पेड़ से सटे शौचालय निर्माण करा रही स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय कुमार तिवारी बताते हैं कि कवर्धा तालाब परिसर करीब 5 एकड़ में स्थित है तालाब किनारे बने पाथ वे लोगों के टहलने का एकमात्र खूबसूरत पाथवे बना है ।वही गजाधर गंज मुसाफिर गंज बाजार समिति नई बाजार मित्रलोक कॉलोनी और रेलवे स्टेशन चीनी मिल के आसपास रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग इसी पीपल के पेड़ का पूजा अर्चना करते हैं पीपल के पेड़ के चारों तरफ खूबसूरत और बड़ा चबूतरा पूर्व के तत्कालीन जिलाधिकारी संदीप पांडे और राज्यसभा सांसद नागेंद्र नाथ तिवारी द्वारा निर्माण कराया गया था जिसे अब तक जबरन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए शौचालय निर्माण जारी है। इधर स्थानीय बुजुर्गों में इस तालाब के जीर्णोद्धार को ले कर स्थानीय लोगो मे खुशी तो आस्था को ले कर अब आक्रोश भी उबल रहा है ।
Posted inBihar