छतरपुर जिले के सभी क्षेत्रों में भाजपा मजबूत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के नेतृत्व में निशुल्क मछुआ क्रेडिट कार्ड बनवाए गए जिससे कोई भी गरीब मछुआरे सरकारी योजनाओं से नही रहेंगे वांछित आशीष रैकवार द्वारा जनपद पंचायत बड़ामलहरा और ग्राम पंचायत बमनौरा कला में भी कई मछुआरों के कैरेट कार्ड बनवाएं गए आशीष रैकवार ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया है की अब सरकार मछली पालन करने वाले किसानों को मछुआ क्रेडिट कार्ड वनवा रही है। आशीष रैकवार छतरपुर और उनकी सभी टीम ने जिले के सभी क्षेत्रों में जाकर गरीबों के सस्याओ को देखते हुए शासन द्वारा यह कार्ड बनवाएं गए छतरपुर जिले के क्षेत्रों में अभी तक 1500 कार्ड बनवाए गए और कहा की में सभी क्षेत्रों में यह कार्ड बनवा कर देगें जिसका खर्चा में स्वयं अपनी जेब से देंगे इस कार्ड के लिए सरकार का उद्देश यह ही की मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है अब तक सरकार किसानों को किसान के्रडिट कार्ड ही आवंटित करती आई है सभी हितग्राहियों के बनाए जाएंगे मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड जिससे मिलेगा लाभ मछुआ क्रेडिट कार्ड से सरकार की भिविन्न योजनाओ का लाभ मिलेगा,किसान खाद-बीज, कीटनाशक सहित खेती का सामान खदीदते समय मिलेगा लाभ बच्चो की पढ़ाई की फीस में भी छूट मिलेगी सरकार द्वारा दी जा रही राशन सामग्री भी इस कार्ड से मिलेगी मत्स्य पालन को फायदे का व्यवसाय बनाने शासन ने यह पहल की है
Posted inMadhya Pradesh