आज दिनांक 28/3/2023 को सुबह उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ।चैत्र मास के 19वा दिन नहाय खाय 20 वा दिन खड़ना 21वा दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य 22वा दिन सूर्य उदय के बाद अर्घ्य व्रत को सम्पन्न किया गया। इस वर्ष छठ महापर्व बहुत उत्साह ,उमंग ,एवम उल्लास के साथ मनाया गया पीछे दो वर्ष करोना काल में सरकार के द्वारा लगाया गया लॉक डाउन में श्रद्धालु छठ घाट नही जा सके थे ज्यादातर लोगों ने अपने घर में ही सूर्य उपासना किया,इस वर्ष देस में अमृत काल में लोगों ने छठ महापर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
Posted inJharkhand