भोपाल – लाड़ली बहना योजना को लेकर आज सीएम लेंगे प्रदेश स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री का बयान …

लाड़ली बहना योजना को लेकर आज सीएम लेंगे प्रदेश स्तरीय बैठक… मुख्यमंत्री का बयान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पूरे प्रदेश भर में भरना प्रारंभ हो गए हैं मेरी लाडली बहनों में इस योजना के लिएअसीम उत्साह है गजब का उत्साह है थोड़ी प्रारंभिक कठिनाई आयी हैं… जब योजना प्रारंभ होती है तो… लेकिन मात्र 3 दिन में अभी तक 695522 आवेदन भरे जा चुके हैं… 3 दिनों के अनुभव के आधार पर आज मैं 9:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारे कमिश्नर कलेक्ट नगर पालिका नगर निगम नगर पंचायत के सीईओ अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ सबको मैं जोड़ रहा हूं… ताकि एक समीक्षा करके कहीं अगर प्रारंभिक परेशानियाँ है… तो उन्हें दूर किया जा सके एक बार फिर मैं अपनी बहनों से कहना चाहता हूं इसमें कहीं भी एक नया पैसा नहीं लगेगा… ईकेवाईसी करवाने के लिए भी एमपी ऑनलाइन सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर सबको ₹15 हम दे रहे हैं… इक्का-दुक्का जगह कहीं 50 50 रुपए लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी… उनको हमने जेल भेज दिया कोई भी कोई भी यह जुर्रत ना करें कि बहनों से पैसे मांगे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा… और बहनों से मेरा निवेदन है अगर कोई इस तरह की हरकत करता है… तो तत्काल 181 पर फोन भर कर दें ऐसा होगा नहीं है पर फिर भी सावधान रहना जरूरी है…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *