बिहार औरंगाबाद जिले के त्रेता युग के निर्मित ऐतिहासिक , शौर्य तीर्थ स्थल देव में के कुष्ठ निवारण तालाब में आज तकरीबन 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने आज डूबते सूर्य को अपना पहला आर्ग अर्पित किया है आपको बतादूँ की देव में लगने वाली चार दिवसीय चैती छठ मेला का आज तीसरा दिन है जिसे उपवास के नाम से जानते हैं आज डूबते सूरज को श्रद्धालुओं ने अपना प्रथम आर्ग अर्पित यह है पूरे देव का वातावरण आज भक्तिमय मैं बना हुआ है हालांकि जिला प्रशासन भी अपनी हर व्यवस्था को चाक-चौबंद किए हुए हैं चाहे वह सुरक्षा की व्यवस्था हो या फिर श्रद्धालुओं को सुविधा पहुंचाने की बात हो या मेडिकल टीम की बात हो तो सभी जगह पर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है गया है। ताकि दूर दूर से चलकर आए हुए श्रधालुओ को कोई परेशानी न हो, जिसको लेकर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल वहीं पुलिस कप्तान अपने अधिकारियों के साथ देव में कैंप किए हुए हैं ताकि हर संभव मेला कहीं से कोई असुविधा उत्पन्न ना हो जिला प्रशासन के द्वारा ऐतिहासिक सूर्य मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर देव बाजार एवं अन्य मार्गो पर रोड लाइट भी लगाया गया है । वही देव अम्बा रोड,देव बालूगंज रोड,देव मदनपुर रोड, देव कामा बिगहा रोड,देव औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर भी भारी मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था की गई है पूरे मेला में cctv केमरा लगाए गए हैं और सही जगह पर कंट्रोल रूम से नियंत्रण किया जा रहा है वही ड्रोन कैमरा से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है ताकि कहीं से कोई तरह की समस्या उत्पन्न ना हो
Posted inBihar