नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर एसएसबी ने फेरा पानी , गिद्धेश्वर जंगल से भारी मात्रा में गोला बारूद एवं हथियार बरामद हुआ। संवाद सूत्र खैरा (जमुई) खैरा एवं गरही थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गिद्धेश्वर जंगल से परासी एवं जन्मस्थान के एसएसबी के १६ वी वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर पानी फेर दिया। गिद्धेश्वर एवं गंभीरा जंगल से सर्च अभियान के दौरान एसएसबी के जवानों ने नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए देशी राइफल, भारी मात्रा में गोला बारूद, वॉकी टॉकी, सोलर चार्जर, नक्सली वर्दी, बर्तन एवं खाने का समान बरामद किया है।। बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंघ ने इसकी जानकारी देते हुऐ बताया कि गुप्त आसूचना मिली थी की बड़ी घटना को अंजाम देने गिद्धेश्वर जंगल में अरबिंद यादव के दस्ते से जुड़े नक्सली एकजुट हुए थे। इसकी भनक पुलिस को लगी तो १६ वी वाहिनी के अल्फा कंपनी परासी और जन्मस्थान कंपनी ने कमांडेंट मनीष कुमार के दिशानिर्देशानुसार सहायक कमांडेंट केतन कैलास सालुंके के नेतृत्व में जंगल में घुसकर सर्च अभियान चलाके नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में सामान बरामद किया। इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट विमल भट्ट, एसआई कुंवर जीत की भी अहम भूमिका रही।
Posted inBihar