जामुड़िया – श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का ग्यारहवां महोत्सव धूम-धाम के साथ हुआ सम्पन्न

बिहार की राजधानी पटना शहर में स्थित न्यू बहादुरपूर श्री श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का ग्यारहवां आयोजन रविवार देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया। इस दौरान कोलकाता के सुगंधित फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र था अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सद्स्य विजय गोयल व विशाल मवांडीय ने संयुक्त रुप से बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिलकर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जा रहा है। बाबा श्याम की कृपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का ग्यारहवां कीर्तन धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों व मनीष घेड़िया (हेमू) के द्वारा न्यू बहादुरपुर श्री श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार खियानी,ओमप्रकाश टिबरीवाल, विनोद बंसल,परमेश्वर चौधरी, विश्वनाथ टेकरीवाल,नारायण राठिया, सुमित पोद्दार,विमल माधोगडिया,सहित सभी सदस्यों को सम्मानित कर विशेष आभार व्यक्त किया। इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान,भोग सवामणी, भंडारा किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। भजन गायक सत्यम गाड़ोदिया ने “श्याम बाबा को श्रृंगार मने भावे” अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने “मेरा आप की कृपा से सब काम हों रहा है”,रोहित शंघाई ने “पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जाएंगे” रोहित खाटूवाले ने “कब आयेगा मेरा सवारियां” जैसे अनेक भजनो व धमाल की प्रस्तुति पर श्याम भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के चिंटू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,सुमित सुल्तानिया, जयकिशन अग्रवाल,विशाल शर्मा, निथिल अग्रवाल,रौनक अग्रवाल,विकास गुप्ता,रोशन शर्मा सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *