आज 27 मार्च 2023 को सनराइज स्कूल रेलवे स्टेशन रोड बस्ती पर प्री प्राइमरी यानी कि नर्सरी, लोअर केजी और अपर केजी का वार्षिकोत्सव मनाया गया l साल भर की सतत मेहनत के बाद विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत का नतीजा सामने आया तो देखते ही बना l जहां एक तरफ बच्चों को उनके रिजल्ट बांटे गए, वहीं दूसरी तरफ उनके शिक्षकों द्वारा यह बताया गया कि यह बच्चे सभी विषयों में साप्ताहिक टेस्ट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं l इनकी लेखन कला पर भी खासा ध्यान दिया गया है जिसके लिए इन्हें आज सम्मानित भी किया गया है l बच्चों के समग्र विकास के लिए इन्हें असेंबली में स्पीच का भी मौका दिया गया l बच्चों को हिस्टोरिकल टूर कराए गए, साइंस एग्जिबिशन और तकनीक के सहारे एनिमेशन और ऑनलाइन तरीके से शिक्षा भी प्रदान की गई, साथ ही साथ सत्र में स्टांपिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा गया जिससे उनकी कॉपी और किताब में उनको दिए गए काम पूरे पाए गए, बच्चों में सुधार के लिए इसके अलावा बहुत सारे कार्यक्रम पूरे साल कराए गए जैसे : जैसे प्ले एंड लर्न, राइम कंपटीशन, डेली कन्वर्सेशन, रीड अलाउड, डेली नेल हेयर शूज एंड अदर ड्रेस चेकिंग, व पार्ट्स ऑफ़ द बॉडी विद एक्शन, एवरीडे बैक चेकिंग, डिक्टेशन, रीडिंग एंड राइटिंग टेस्ट इत्यादि l जहां एक तरफ बच्चों में एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए होड़ लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी काफी कुछ करते पाया गया l जैसे : मैंगो पार्टी सेलिब्रेशन, राखी सेलिब्रेशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन, फ्राइडे एक्टिविटी, पिकनिक एंड स्पोर्ट्स वीक, नेशनल डे सेलिब्रेशन, साइंस एक्टिविटी आदि l
Posted inuttarpradesh