प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फलदार वृक्षों के जरिए बागवानी के विस्तारीकरण की योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र जमुई द्वारा फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। नैयाडीह पंचायत के बोझायत गाँव में कृषि विज्ञान केंद्र जमुई से पहुंचे टीम के सदस्यों द्वारा अनुसूचित जाति के बीच 400 वृक्षो का वितरण किया गया। आसपास के पर्यावरण को हरियाली युक्त कर आने वाले समय में पृथ्वी को बचाने की संकल्पना के तहत महत्वपूर्ण शुरुआत की गई। फलदार वृक्षों के जरिए सैकड़ों की संख्या में आए हुए ग्रामीणों के बीच अलग-अलग किस्म के वृक्षों का वितरण किया गया। लगभग 400की संख्या में पहुंचे किसान वितरण कार्यक्रम के द्वारा लाभान्वित हुए। आयोजित वृक्ष वितरण कार्यक्रम में राजेश मांझी, कैलाश मांझी, कार्तिक मांझी, लक्ष्मण मांझी, राजेश मांझी, टुही मांझी, रिंकी देवी, दुर्गा देवी, चंपा देवी, मीना देवी, गीता देवी, सुमन देवी, हेमा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई।
Posted inBihar