प्रखंड के परमार्थ उत्सव भवन चकाई में रविवार को कैशपॉर क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजन किया गया।कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ व अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सकें। साथ ही अपने जीवन यापन को ऊपर उठा सके। कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन कर अपने सदस्यों को सुदृढ़ करती है। वही कार्यक्रम में कैशपॉर के अधिकारियों को अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने सभी सदस्यों को जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में एसबीआई बैंक मनैजर कृष्णा कुमार राम,बसंत नारायण दुबे,कौशल सिंह,संजय सिंह,दीपक चन्द्र,दिनेश वर्मा,गुलाब यादव, नागेंद्र उपाध्याय, अखिलेश कुमार, दुर्गेश कुमार,शशिकांत कुमार, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्य लोग शामिल थे।
Posted inBihar