केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत-पचड़ा के पंचायत भवन में आज दिनांक-26/03/2023,दिन-रविवार को समय-11:00 बजे पूर्वाहन में चंद्रगुप्त परियोजना (सी.सी.एल) से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पचड़ा पंचायत के माननीय मुखिया महेश प्रसाद साव के द्वारा किया गया । इस बैठक में दिनांक-21/03/2023,दिन-मंगलवार को सी.सी.एल चंद्रगुप्त परियोजना (O.C.P) के अंतर्गत पडने वाले वन-भूमि/गैरमजरूआ,जंगल-झाड़ी भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में ग्राम-सिझुवा में आम सभा का आयोजन किया गया था । जिसमें ग्राम-सिझुवा,पचड़ा के कुछ रैयतों एवं ग्रामीणों ने झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेंद्र साव द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को ललकार कर माननीय मुखिया महेश प्रसाद साव पर जानलेवा हमला किया गया था स्थानीय मुखिया महेश प्रसाद साव को ग्राम-सिझुवा,पचड़ा के रैयतों एवं ग्रामीणों के द्वारा जो विरोध प्रदर्शन किए थे उन सभी लोगों के द्वारा आज के बैठक में स्थानीय मुखिया महेश प्रसाद साव को जिंदाबाद का नारा लगाया गया । और पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव एवं स्थानीय विधायिका अंबा प्रसाद को मुर्दाबाद का नारा लगाया गया । साथ हीं साथ ग्रामीणों का कहना है कि हम जितने भी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में खड़े थे वह सरासर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के कहने,ललकारने और उनके द्वारा उसकाये जाने पर विरोध प्रदर्शन किये थे । और रैयतों एवं ग्रामीणों का कहना है कि हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगें,हमलोग मंत्री जी के भावना को नहीं समझ सके,जिसके कारण ऐसा विरोध प्रदर्शन और प्रताड़ना मुखिया जी को सहना पड़ा । मौके पर उपस्थित-उप मुखिया कौलेश्वर महतो,रामचंद्र पासवान,रंजीत कुमार रजक,अशोक साव,फुनेश्वर रजक,लालो साव,वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साव,अजय कुमार,संतोष कुमार,पप्पू प्रजापति,छोटन पासवान,रूपलाल साव,मिथुन पासवान,विकास पासवान,बैजनाथ राणा,राम किशुन साव,महेंद्र पासवान,मुकेश कुमार शर्मा,बिहारी पासवान,संजय कुमार पासवान,विनोद कुमार दास,कमलेश पासवान,संतोष कुमार साहू,सुरज कुमार साव,दीपक पासवान,कृष्णकांत कुमार,दीपक साव,सुरेश साव,बसंत कुमार,राहुल कुमार,चेतलाल साव,राजेंद्र कुमार साव,अनिल कुमार,अरुण कुमार पासवान,ईश्वरी साव,परमेश्वर साव,दिलीप साव,विकास कुमार,प्रमोद कुमार,राजू साव,राजेंद्र प्रजापति,दिनेश्वर कुमार,प्रमोद पासवान,मुकेश कुमार,अजय साव,कृष्णा साव,कुलदीप साव,कविता देवी,मुखी देवी,छठिया मसोमात एवं अन्य सैकड़ों महिला-पुरुष,नौजवान,भु:रैयत शामिल हुए ।
Posted inJharkhand