बेखौफ बदमाशों ने जमीनी विवाद को लेकर घर में घुस मासूम बच्ची की गोली मारकर की हत्या, 2019 में बच्ची के चाचा की भी हो हुई है हत्या भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में पूर्व के विवाद को लेकर घर में घुसकर एक मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह की 8 वर्षीया पुत्री आराध्या सिंह है एवं वह पहली कक्षा में पढ़ती थी। इधर मृत बच्ची के पिता कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा गांव में स्थित 6 बीघा खानदानी जमीन को लेकर कैमूर जिला के गोड़सरा थाना क्षेत्र के नुआवं निवासी ममेरे भाइयों से 2013 से विवाद चला रहा है। वह रोहतास के दिनारा में पोल्ट्री फॉर्म भी चलाते हैं। वर्ष 2019 में इसी विवाद को लेकर जब उनका भाई सत्यम सिंह दिनारा के उनके पोल्ट्री फॉर्म पर था। तभी उनके द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और गोली लगने से वह भी जख्मी हो गए थे। जिसके बाद उनके द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी और पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि उस मामले में सभी लोग बेल पर बाहर आ गए थे। उसी समय से यह विवाद चला रहा है। शुक्रवार की रात जब उनकी बेटी आराध्या सिंह घर में अपने बुआ और दादी के साथ बैठी हुई थी। तभी चार हथियारबंद अपराधी आए और दरवाजा खटखटाया। जब उनके परिवार वालों ने दरवाजा खोला तो उन्होंने पूछा कि कृष्णा सिंह घर पर है तो परिवार वालों ने कहा कि वह नहीं है। इसके बाद सभी अपराधी जबरन घर में प्रवेश करने लगे। जब परिवार वालों ने रोका तो उन अपराधियों में से एक ने हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान उनकी बेटी को गोली लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पश्चात चारों अपराधी वहां से भाग निकले। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी ओर मृत बच्ची के पिता कृष्णा कुमार सिंह ने कैमूर जिला के गोड़सरा थाना क्षेत्र के नुआवं गांव निवासी बजरंगी सिंह व उसके दो पुत्र सोनू सिंह एवं विकास सिंह पर उनके द्वारा अपराधियों को भेज अपनी बच्ची की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने दो भाई भाई एक बहन में बड़ी थी मृत बच्ची के परिवार में मां अंजली देवी व एक बहन प्रणिती कुमारी उर्फ परी एवं एक भाई ओमजी है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां अंजली देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Posted inBihar