बस्ती – प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के…

बस्ती 25 मार्च 2023 सू.वि., प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर उन्होने सुशासन विकास रोजगार-डबल इंजन की सरकार-6 वर्ष विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति उपस्थित रहें। उन्होेने बताया कि विकास कार्यो के क्रियान्वयन में जनपद बस्ती में प्रथम रैंक हासिल करते हुए प्रदेश में नवॉ स्थान प्राप्त किया है। उद्योग स्थापना में भी जनपद प्रथम स्थान पर है। उन्होने बताया कि गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, तहसील, ब्लाक पर आरओ वाटर प्लाण्ट स्थापित कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में सांसद निधि से एक इनडोर स्टेडियम बनवाया जायेंगा। उन्होने बताया कि रू. 281.45 करोड़ से छावनी से पिपरपाती कुल 55 किमी0 रामजनकी मार्ग पूर्ण, रू. 1005.63 करोड़ से माझाकला से रूधौली तक कुल 57 किमी0 टाण्डा से लुम्बनी राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण, रिंगरोड-रू. 1138.72 करोड़ की लागत से कटया से श्री भदेश्वरनाथ मंदिर होते हुए सबदेईया कल तक कुल 22.150 किमी0 रिंगरोड स्वीकृत, रामजानकी मार्ग-रू. 281.45 करोड़ की लागत से छावनी से पिपरपाती कुल 55 किमी0 रामजानकी मार्ग पूर्ण, रू. 912.50 करोड़ की लागत से मखौड़ाधाम से सांडपुर कुल 36.04 किमी0 चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग स्वीकृत तथा रू. 14.58 करोड़ से कुआनों नदी पर बारहछत्तर धाम पर पुल का निर्माण किया गया है। उन्होने बताया कि कुल 2114.86 किमी0 ए श्रेणी के मार्ग गड्ढामुक्त है, बी श्रेणी में कुल 1026.61 कि0मी0 मार्ग को गड्ढ़ामुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि रू0. 71.84 करोड़ से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण, रू0. 11.65 करोड़ से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक का निर्माण, रू0. 18.54 करोड़ से राजकीय पॉलीटेक्निक धर्मपुर हर्रैया का निर्माण तथा रू. 197.92 करोड़ से महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, रू. 300 करोड़ से उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लि0 मुण्डेरवा चीनी मिल की स्थापना किया गया है। उन्होने बताया कि रू. 4346.75 लाख से राजकीय इंजीनियरिंग कालेज हथियागढ़ का निर्माण किया गया है। उन्होने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने के लिए रू0 750 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 190 एमओयू साईन हुए, रू0 3681.25 करोड़ का पूंजी निवेश प्राप्त। इन उद्योगों की स्थापना से 12232 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि रू0. 256 करोड़ से 82215 हेक्टेयर सिंचन क्षमता करते हुए 119 किमी0 लम्बी नहर का निर्माण तथा रू0. 8.50 करोड़ से 1704 किमी0 नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *