स्क्रिप्ट -30 तारीख को रामनवमी मनाई जाएगी 31 तारीख को रानीगंज में विशाल शोभायात्रा निकलेगी! इसे लेकर पुलिस प्रशासन अभी से मुस्तैदी दिखा रही है ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो! आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के द्वारा रानीगंज के उस रूट पर रूट मार्च किया गया ! जहां से 31 तारीख को यह रैली गुजरेगी इस मौके पर डीसीपी डॉक्टर कुलदीप एस एस एसीपी श्रीमंत बनर्जी रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता आईसी रंजीत विश्वास आई सी शिलादित्य बनर्जी रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कई आला अधिकारी मौजूद थे! पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते साल की तरह इस साल भी पुलिस की तरफ से रैली को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं! रैली सीताराम जी भवन से शुरू होकर एमआरएस मोड होकर नेताजी स्टैचू के रास्ते बड़ा बाजार कागजी मोड मारवाड़ी पट्टी तिलक रोड चीन कोठी मोड़ होते हुए रानीगंज स्टेशन के रास्ते एनएसबी रोड होते हुए थाने के सामने आकर समाप्त होगी! उन्होंने बताया कि सभी अखाड़ा कमेटियों को बता दिया गया है कि शोभायात्रा में किसी प्रकार के हथियार ले जाने की अनुमति नहीं होगी और दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शोभा यात्रा को रात 8:00 बजे तक खत्म कर देना होगा! उन्होंने बताया कि इस साल भी पिछले साल की ही तरह 15 से 20000 लोगों के शोभायात्रा में शामिल होने की उम्मीद है!
Posted inUncategorized