बस्ती – रंग लाई हमारे शिक्षकों की मेहनत, दो हज़ार छात्र छात्राओं के प्रवेश का लक्ष्य- प्रिंसिपल ….

शनिवार को राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कार्यकारी निदेशक संजीव पांडे की अध्यक्षता में किया गया। अभिभावकों ने अपने पाल्यों की शिक्षा के बारे में विद्यालय के शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि अभिभावकों के सुझाव को अमल में लाएंगे। उनके द्वारा बच्चों से संबंधित जो भी फीडबैक दिया जाएगा, उस पर हमारी पैनी नजर है। हम विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था को आवश्यकतानुसार संशोधित करने के लिए तैयार है। गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ राजन इंटरनेशनल एकेडमी में कोई समझौता नहीं होगा। अभिभावकों को भरोसा दिलाता हूं कि उनके बेटे बेटियों का भविष्य इस विद्यालय में पूर्णतया सुरक्षित है। वे कभी भी आकर अपने बच्चों से संबंधित फीडबैक प्राप्त कर सकते हैं, और सुझाव दे सकते हैं। हम हर जरूरी फीडबैक व सुझाव को अमल में लाने की हर संभव कोशिश करेंगे। प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को शिक्षा का बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए हम जनपद के सभी प्रमुख मार्गों पर वाहन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। हम बच्चों को घर से लाकर शिक्षा ग्रहण कराएंगे और सुरक्षित उनको घर पहुंचाएंगे। अभिवावको ने कहा की बहुत ही आशा के साथ अपने बच्चे का प्रवेश राजन इंटरनेशनल एकेडमी में कराया हूं, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। विद्यालय में पढ़ कर बच्चे में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। इतने कम समय में बालक के व्यक्तित्व में जो परिवर्तन दिख रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय है। हम इस बात को लेकर खुश है कि हमारे बच्चों का भविष्य इस विद्यालय में सुरक्षित है। प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने कहा अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि छात्र छात्राओं के गृह कार्य का अवलोकन कर उसे जिम्मेदारी पूर्वक पूरा कराएं और किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कक्षा अध्यापक से संपर्क करें। उन्होंने बताया नए सत्र का शुभारंभ भी हो गया है फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया जो फीस स्ट्रक्चर हमारा पिछले वर्ष था वहीं इस वर्ष भी रखा गया है उसमें कोई परिवर्तन नहीं है किताबों पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो मेहनत मैंने और मेरे शिक्षकों द्वारा पिछले वर्ष की गई उसका परिणाम देखने को मिल रहा है, हमें और हमारे शिक्षकों को मैनेजमेंट का पूरा सहयोग मिलता है। और हमारा प्रयास रहेगा कि इस बार हम कुछ और बेहतर करने की कोशिश करें और हमें उम्मीद है इस नए सत्र में करीब दो हजार की संख्या में हम छात्रों का प्रवेश लेंगे। इस दौरान भारी संख्या में अभिभावकों के साथ उनके बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *