आसनसोल स्थित बर्न स्टैंडर्ड कंपनी की जमीन पर रहने वाले लोगों को रेलवे की ओर से 5 अप्रैल तक खाली करने का नोटिस दिया गया है।वही इसके साथ साथ आसनसोल रानीगंज,,बरनपुर में भी रेलवे के जमीन पर रह लोगों भी नोटिस जारी किया गया। इसे लेकर शुक्रवार वहां पर रहने वाले लोगों ने आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद एक प्रतिनिधि डीआरएम से मिले। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस जमीन पर वह लोग 40 से 50 वर्षों से रह रहे है। अब अचानक अगर रेलवे उनको हटने का नोटिस देती है तो वह लोग कहां जाएंगे। उनको रेलवे द्वारा कम से कम 5 साल की मोहलत दी जाए। ताकि वह अपने लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। वह लोग गरीब परिवारों से हैं जिनके पास अपने लिए घर की व्यवस्था करने की क्षमता नहीं है। ऐसे में उनको अगर इस तरह से हटने के लिए कहा जाएगा तो लोग कहां जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने डीआरएम से बात की तो डीआरएम का कहना है कि बर्न स्टैंडर्ड की इस जमीन को रेलवे ने खरीद लिया है अब उनको वहां से हटना ही होगा। नोटिस इसलिए दिया गया है ताकि वह अपने लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर ले। लेकिन इतने कम समय में वह कहां जाएंगे। इस पर डीआरएम ने कहा कि यह रेलवे की जिम्मेदारी नहीं है। यह देखना वहां पर रह रहे लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि यहां लगभग 1500 से ज्यादा परिवार रहते हैं। वही यहां रह रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि आज यहां पर दो से तीन हजार लोग रहते हैं। इस बर्न स्टैंडर्ड कारखाने को बनाने वाले उनके पूर्वज ने पसीने और खून से इस कारखाने को बनाया था । इसलिए केंद्र सरकार को उन्हें यहां रहने का अधिकार देना चाहिए। रेलवे फैक्ट्रियों को बचाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है।
Posted inUncategorized