शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जतारा में हम स्कूल चले अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों से विद्यालय आने वाली बेटियों को साइकिल वितरण किया गया वितरण करते समय नगर परिषद जतारा के अध्यक्ष अनुराग उर्फ राम जी नायक ने यह बात बेटियों से कहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों और बहनों के लिए नियंत्रण उनके मान-सम्मान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं ,जहां बेटियों के लिए जन्म से लेकर शिक्षा और शादी विवाह तक चिंता किए तो वहीं अब प्रदेश की महिलाओं को लाडली बांटना योजना का दर्जा देगा उनको भी लाभान्वित करने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है तथा उन्होंने यह भी कहा कि बेटियां ग्रामीण अंचलों से जब शहर के विद्यालय में पढ़ने आती है, उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह आत्मनिर्भर बनकर विद्यालय आती है बेटियां हमेशा अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं, तथा उन्होंने यह भी कहा कि बेटियां निष्पक्ष और निर्भीक होकर शिक्षा ग्रहण करें ताकि वह अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें ग्रामीणों से आने वाली बेटियों के लिए हम स्कूल चले अभियान के तहत बेटियों को सबसे अच्छा अभियान के माध्यम से साइकिल भी दी जा रही है ताकि बेटियों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसके चलते यहां पर भी बेटियों को साइकिल वितरण किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बेटियों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य महीप सिंह पायक ने कहा है कि शासन की योजना के तहत निशुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को साइकिल वितरण का काम किया जा रहा है ताकि बेटियों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो उन्होंने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां कभी पीछे नहीं रही थी और हम विद्यालय में बेटियों को अच्छी शिक्षा देने का काम हमारे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ताकि विद्यालय का नाम रोशन। इस मौके पर शिक्षक बृजेश खरे, प्रेमनारायण सेनी, पुष्पेन्द्र घोष, प्रेमनारायण शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh