सोनो (जमुई) चरकापत्थर थाना अंतर्गत बड़ी नक्सली घटना की योजना को प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया नाकाम। जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन, ssb 16 जमुई को प्राप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी द्वारा चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी बड़ी नक्सली घटना घटित होने की सूचना प्राप्त होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम का गठन किया गया, जिसमें एसएसबी 16 वी बटालियन जमुई के उप कमांडेंट और सहायक कमांडेंट, एसएसबी 16 वीं बटालियन चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट, थाना प्रभारी चरकापत्थर सहित तकनीकी सेल जमुई के नेतृत्व में दिनांक 23 मार्च की रात्रि चरकापत्थर थाना के पहाड़ी क्षेत्र स्थित कहुआ के घने जंगलों में ऑपरेशन का संचालन किया गया। विपरीत और विकट परिस्थितियों में एंटी नक्सल टीम ने घने जंगलों में संदेह के आधार पर जब कार्यवाही प्रारंभ की तभी नक्सलियों द्वारा पुलिस बल पर बचाव के प्रति उत्तर कुछ राउंड फायरिंग की गई। ऑपरेशन कमांडर के निर्देश पर सुरक्षा बल द्वारा आपसी सूझबूझ और बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए, नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए कहने के पश्चात सकारात्मक प्रत्युत्तर नहीं मिलने पर कमांडर के नेतृत्व में दो अलग-अलग दिशा से मोर्चा संभालते हुए एक नक्सली को सफलतापूर्वक पकड़ा गया, वही घने जंगलों का फायदा उठा कुछ नक्सली मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान बिहार झारखंड सीमांत जोनल कमिटी के हार्डकोर सदस्य चकाई थाना अंतर्गत कथावर निवासी तालो मरांडी के पुत्र सुनील मरांडी के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने एंटी नक्सल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली से कई अवैध हथियार सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई। नक्सली सुनील मरांडी पर पूर्व में जमुई जिला सहित गिरिडीह जिला अंतर्गत थाने में कई केस दर्ज है जिसे लेकर प्रशासन की टीम लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी वही प्रशासनिक टीम द्वारा की गई कार्रवाई ने क्षेत्र में पनप रहे नक्सल दस्ते को खत्म करने में फिर से कामयाबी हासिल की जो कहीं ना कहीं क्षेत्र के अमन और चैन के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Posted inBihar